LOVE
“
क्या पता था कि मोहब्बत हो जाएगी, हमें तो बस मुस्कुराना अच्छा लगा था
हमने उनसे कहा कि वैलेंटाइन डे आना वाला है.. क्या चाहिये और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया !!
"इश्क़ में अक्सर आँखों ही आँखों से बात होती है।"
मेरी दीवानगी की कोई हद नही, ~ तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही..!! मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का ~ तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
"
"
तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश.., जब भी देखता हूँ.. तुझे तो उड़ जाते हैं मेरे होश !!
लोग कहते फिरते हैं, कि वो जिससे प्यार करते हैं.. वो एक चाँद का टुकड़ा है ~! पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे ~ प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है !!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
LOVE
“
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
प्रपोज करने की बहेतरीन शायरी कलेक्शन