अमेरिकी बिजनेस शो शार्क टैंक से प्रेरित शार्क टैंक इंडिया अपने पहले सीजन में ही दर्शकों के बीच हिट हो गया है।

शो का पहला भारतीय संस्करण 20 दिसंबर, 2021 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ।

दर्शक सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे शार्क टैंक इंडिया शो देख सकते हैं। 

तो आइए जानते है किस शार्क ने कितना इन्वेस्टमेंट किया है  

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता ने अभी तक 23 डील्स में ₹6.69 Cr इन्वेस्टमेंट किया है

co-founder of boAt

Photo Source: Aman Gupta

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर जो भारत पे के को-फाउंडर हे उन्होंने टोटल ₹3.96 Cr 15 स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया है

Managing Director and co-founder of BharatPe

Photo Source: Ashneer Grover

नमिता थापर

नमिता थापर ने अभी तक 15 डील्स में इन्वेस्टमेंट किया हे जो  टोटल ₹4.48 Cr है।

Executive Director, Emcure Pharma

Photo Source: Namita Thapar

विनीता सिंह

विनीता सिंह ने अभी तक सिर्फ 6 डील्स में ₹1.52 Cr ही इन्वेस्टमेंट किया है।

CEO @trysugar

Photo Source: BTMagazine

अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल ने टोटल 16 डील्स की है जो ₹4 Cr के आसपास होता है

founder and CEO Shaadi.com

Photo Source: jagranjosh

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल ने 16 स्टार्टअप्स में ₹4.19 Cr रूपये इन्वेस्टमेंट किया है।

Co-founder Lenskart