जुदा होने की बात हमसे मत किजिये, जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे, अरे आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन, मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे.

जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते, दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते, कुछ रिश्ते अनमोल होते है, इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.

किसी की चाहत मे इतना पागल ना हो, हो सकता है वो आपकी मंजिल ना हो, उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझना, कही मुस्कुराना उसकी आदत ना हो. 

राज दिल का दिल में छुपाते है वह, सामने आते ही नज़र झुकाते है वह, दिल की बात कहनेसे डरते है वह, पर जब भी मिलते है मुस्कुराते है वह. 

वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये, अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये, इसलिए आपको बेवकत याद करते है, कही आपके दिल से हम निकल न जाये. 

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी में ग़मों का होना भी ज़िन्दगी है, यु तो रहती हैं होठो पर मुस्कुराहट, पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है. 

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते है आप से.

दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे, शिकायत तक न कर सके, उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको, कोई और नहीं कर सकता.

थाम लूँ तेरा हाथ और, तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ, जहा तुझे देखने वाला, मेरे सिवा कोई और ना हो.

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है. मुस्कुराओ तो लोग जलते है, तनहा रहो तो सवाल करते है !