आचार्य चाणक्य ने कहा हे की प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं। पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है।

1

रणनीति एक नहीं बल्कि कई होनी चाहिए, ताकि शत्रु जब तक तुम्हारी एक रणनीति को समझे, तुम उसे दूसरी रणनीति से परास्त कर दो।

2

वो व्यक्ति जो दूसरो के गुप्त दोषों के बारे में बाते करते हे, वे अपने आप को बांबी में आवारा घूमने वाले सांपों की तरह बर्बाद कर लेते है।

3

 इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं। लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।

4

जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही  जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

5

दौलत, दोस्त, पत्नी और राज्य दोबारा हासिल किए जा सकते है लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नही किया जा सकता

6

अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं एक जो पसंद है हासिल करलो या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो 

7

सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, परन्तु हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का नाम जीवन है।

8

कभी भी किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें क्योंकि ये दुनिया इतनी भी अच्छी नहीं कि आपके भरोसे को कायम रख सके..

9

10

अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नही, अच्छे आप हो क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है !!