जैसे-जैसे आयु बढ़ती है तुम्हें ये अहसास होने लगता है कि तुमने व्यर्थ ही उन लोगों को महत्व दिया जिनका तुम्हारे जीवन में कोई योगदान था ही नहीं।

4 कदम चोर से, 14 कदम नीच से और 74 कदम चुगलखोर से हमेशा दूरी बना कर रखे।

शब्दों की शक्ति को कभी अनदेखा न करना क्योंकि एक छोटा सा “हाँ” और एक छोटी सी " ना" पूरा जीवन बदल देती है।

श्रेष्ठ वह है जो जिसमें दृढ़ता हो पर जिद नहीं, वाणी हो पर कटु नहीं, दया हो पर कमजोरी नहीं, ज्ञान हो पर अहंकार नहीं

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते है.

एक परमात्मा है जो बेहिसाब देता है एक हम है जो नाम भी गिन- गिनकर जपते है

हमारा खुद पर विश्वास होना जरूरी है क्योंकि हम अपने रास्ते पर खुद चलते है।

जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझा लेना ही बेहतर है 

भगवान जानते है आपने किस चीज के लिए कितना सब्र किया है, यकीन मानिए आपके सब्र के हर पल की कीमत अदा होगी प्रभु पर विश्वास रखिए

Success पाने के 5 राज  के लिए swipe up कीजिए