दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है, इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है..

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम आपकी  याद में तड़पते हैं, आप तो चले जाते हो  छोड़कर हमें, हम रात भर आपसे  मिलने को तरसते हैं।

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को  सजाने वाला हो।

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

चाँद की चाँदनी से एक  पालकी बनायी है, ये पालकी हम ने तारों से सजाई है, ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना, मेरे दोस्त को बड़ी  प्यारी सी नींद आई है। शुभरात्रि।

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना, तारों का काम है सारी रात चमकते रहना, दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना, हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।

हलवा पूरी होती है  भेल पूरी होती है, पानी पूरी भी होती है.. दही पूरी हाेती है, बस कम्बख्त..  नींद पूरी नहीं होती है Good Night Dear

तन्हा रात में जब  हमारी याद सताये, हवा जब आपके  बालों को सहलाये, कर लेना आँखें बंद  और सो जाना, शायद हम आपके  ख्वाबों में आ जाये। शुभरात्रि।

हर सपना कुछ पाने से  पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन  अधूरा नहीं होता, जो चाँद रौशन करता है  रात भर सब को, किसी रात वो भी तो  पूरा नहीं होता।