समय लगभग सब कुछ बदल देता है इसीलिए हर चीज़ को समय दीजिए

पुरानी जिंदगी सबकी बर्बाद होती है, अपने अतीत को ले के परेशान क्यूं होते हो.. जो हो गया सो हो गया अब अपने आज को खराब मत करो ।

दूसरे आपके बारे में क्या सोंच रहे हैं ये आपका विषय नहीं हैं सामने वाला.. व्यक्ति भी यही सोच रहा होगा की आप उसके बारे में क्या सोच रहें हैं।

 सफलता 1 दिन में नहीं मिलती सफल व्यक्ति की मानसिकता बनने में ही सालो लग जाते हैं ।

 यह बिलकुल ना सोचे की सिर्फ आपके ही जीवन में समस्याएं हैं अगर आप अपने आसपास देखेंगे तो आपको पता चलेगा की हर कोई संघर्ष कर रहा है।

वैसे आप क़ैसे इंसान हैं खुश रहने वालों में से या दूसरों को खुश रखने वालों में से कमेंट में जरूर बताएं ।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं.. 

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…! 

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो