जीवन में वही तक जुकना चाहिए जहा तक संबंधो में मान और मन में आत्मसम्मान बना रहे।

गलती करने वाला महान व्यक्ति भी हो सकता है लेकिन धोखा देने वाला आजन्म नीच है। गलती करना पाप नही लेकिन धोखा देना पाप है

जीवन में बहुत सारे रिश्ते होना जरूरी नहीं है लेकिन जो रिश्ते ही उनमें जीवन और जीवंतना होना बहुत जरूरी है

जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए तो समझ लीजिए वह आपका मुकाबला नही कर सकता

झुकना बहुत ही अच्छी बात है वह नम्रता की पहेचान होती है मगर आत्मसम्मान को खोकर झुकना खुद को को कर झुकने जैसा है

माता पिता की नसीहत सब को बुरी लगती है लेकिन माता पिता की वसीयत सब को अच्छी लगती है

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप पिछले समय की बातो को याद करके परेशान रहते हो

कभी भी अपनी ताकत और दौलत पर घमंड न करे क्योंकी बीमारी और गरीबी आने में देरी नही लगती

सफल होने के लिए काम में जवान व्यवहार में बच्चा और अनुभव में वृद्ध होना जरूरी है