जो अपने विचार नियंत्रित रख सकता है उसे कभी वासना नहीं घेर सकती, ये विचार ही है जो व्यक्ति को कामुक बनाते हैं। आपके विचार शुद्ध होंगे तब हर चीज शुद्ध होगी

रोज सुबह उठकर ध्यान लगाए, एक्सरसाइज करें या प्राणायाम करे यह चीज़े हमारे दिमाग को positive सोच प्रदान करेगे.

खुद के जीवन का लक्ष्य तय करे और उसकी और बढ़े और लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात एक कर दो जब आप उस लक्ष्य को पा नहीं लेते।

खुद को काम मे बिजी रखे, खाली दिमाग शैतान का घर होता है, जितना हो सके परिवार व अपने अच्छे मित्रो के संपर्क में रहे.

अध्यात्मक व सफलता से जुड़ी किताबे पढ़े, लोगो की जीवनियां पढ़े, जो आप को अच्छी वो किताबे पढ़ सकते हो और उनसे प्रेरणा ले.

जितना सकारात्मक लोगो के संपर्क में रहेंगे उतना अच्छा है। नहीं तो निगेटिव लोग अपने विचार भरेंगे जो आपको थोड़े दिन बाद नार्मल लगने लगेंगे और आप उन्हें अपना लेंगे.

तामसिक आहार का त्याग करें तामसिक आहार जैसे मांस मदिरा,और सभी प्रकार के नशे का त्याग करें, 

काम वासना की भावना को काबू नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे दूसरी भावना में कन्वर्ट किया जा सकता है.

काम वासना की भावना को काबू नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे दूसरी भावना में कन्वर्ट किया जा सकता है.

Good Morning Quotes For Friend and Family