जब आप बहार घूमने या कोई काम से जाये और किसी होटल या लॉज में रुके तो आपने देखा होगा की बेड पर हमेसा सफ़ेद रंग की चादर ही होती हे होटल सस्ता हो या महँगा
आपने कभी सोचा हे की होटल के में सफ़ेद चादरों के अलावा और कोई रंग की चादर क्यों नहीं इस्तेमाल करते ?
होटलो के कमरों की चादर साफ करना बडा काम हे ऐसे में चादरों का रंग सफ़ेद होनी वजह से यह काम आसान हो जाता हे
यह सभी कमरों की चादरे एक साथ ब्लीच में डाल कर एक साथ ही धोई जाती है
और अगर आप सफ़ेद चादरों के बिच कोई रंगीन चादर दाल देते हे तो वो रंग छोड़ती हे और अगर सभी चादर सफ़ेद ही हो तो रंग छोड़ने का कोई जंजट ही नहीं
सफ़ेद चादरे केमिकल में धूल के एक दम नई जैसी साफ हो जाती हे और स्मेल भी नहीं आती
वैसे भी सफ़ेद रंग एक रिच (रॉयल ) लुक भी देता हे
और सफ़ेद चादर सस्ती भी आती है
पहले की जमाने में हर होटल में रंगीन चादर ही इस्तेमाल होती थी और वो गंदगी छुपाने के लिए यूज करते थे
बाद में कस्टमर की फरियादों के बाद होटल मालिकों ने सफ़ेद रंग की चादर यूज करने का फैसला लिया जो आजतक चला आ रहा है
Learn more