इस इश्क़ ने हमे मगरूर कर दिया ,हर खुशी से बहुत दूर कर दिया …सोचा नहीं था कभी हमे इश्क़ ♥️ होगा ,पर आपके नजरों ने मजबूर कर दिया
दिलबर की दिल लगी में दिल अपना खो चुके है
कल तक तो खुद के थे ,आज आपके हो चुके है
दिल ♥️ ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है ,अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है …देखा है जबसे तुम्हे मैने मेरे ए सनम ,सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दु ,जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दु …दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का ,तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दु
मेरे दिल ♥️ की बात सुन लो जरा ,
साथी अपनी राहों का हमे चून लो जरा …
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा
फिज़ा में महकती शाम हो तुम ,
प्यार ♥️ में झलकता जाम हो तुम …
सीने में छिपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी ,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
कहने को तो मेरा दिल एक है,लेकिन जिसको दिल दिया हैवो हज़ारों में एक है ।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
कसूर 📷 तो था ही इन निगाहों 📷 का ,जो चुपके 📷 से दीदार कर बैठा 📷 …हमने तो 📷 खामोश रहने की ठानी 📷 थी ,पर बेवफा ये जबान इजहार कर बैठा 📷📷