इस इश्क़  ने हमे मगरूर कर दिया , हर खुशी  से बहुत दूर  कर दिया … सोचा  नहीं था कभी हमे इश्क़ ♥️ होगा , पर आपके नजरों  ने मजबूर कर दिया

दिलबर की दिल लगी में  दिल अपना खो चुके है कल तक तो खुद के थे ,आज आपके हो चुके है

दिल ♥️ ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है , अपनी मोहब्बत का इजहार  करना चाहता है … देखा है जबसे तुम्हे मैने मेरे ए सनम , सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है

दिल करता है जिंदगी  तुझे दे दु , जिंदगी की सारी खुशियां  तुझे दे दु … दे दे अगर तू मुझे भरोसा  अपने साथ का , तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दु

मेरे दिल ♥️ की बात सुन लो जरा , साथी अपनी राहों का हमे  चून लो जरा … प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ , यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा 

फिज़ा  में महकती शाम हो तुम , प्यार ♥️ में झलकता  जाम हो तुम … सीने  में छिपाए फिरते है हम यादें  तुम्हारी , इसलिए मेरी जिंदगी  का दूसरा नाम हो तुम

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है ।

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

कसूर 📷 तो था ही इन निगाहों 📷 का , जो चुपके 📷 से दीदार कर बैठा 📷 … हमने तो 📷 खामोश रहने की ठानी 📷 थी , पर बेवफा ये जबान इजहार कर बैठा 📷📷

चाणक्य निति : भूलकर भी न करे ये गलती पढ़िए बहेतरीन