मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए सो जाओ मीठे  ख़्वाबों में आप सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा गुजर रही है ये रात आपकी याद में कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा

दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है.

भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना पर भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमे ना भुला जाना।

चांद के लिए सितारे अनेक है.. पर सितारों के लिए चांद एक है। आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता, नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता, लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे, पर हर कोई आप जैसा नही मिलता। 🌹💕

हम कभी आपसे खफा हो नही सकते वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ मगर हम आपको याद किए बिना सो नही सकते।💕

रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे, परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे, पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕

और शायरी कलेक्शन के लिए निचे क्लिक करे