आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।

सबको अपना जीवन, बदलने के लिए समय मिलता है, पर समय बदलने के लिए दोबारा जीवन नहीं मिलता..!!!

त्याग दो अपने बीते कल क्योंकि उनका प्रभाव को, आने वाले कल को दूषित कर जाएगा !

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना, निष्क्रियता से बेहतर है.

कुछ भी स्थायी नहीं है अपने आप को बहुत अधिक तनाव न दें क्योंकि स्थिति चाहे कितनी भी खराब हो यह बदल जाएगी !!

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो आप जहां बैठोगे सिंहासन वही बन जाएगा.

रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर अच्छे लोग जिंदगी में बार-बार नहीं आएंगे।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहां दो कौड़ी के लोग अपनी है सियत का गाते हैं

हाँसिल कर लीजिए या गंवा दीजिये किसी का इस्तेमाल मत कीजिए.. मगर अपने स्वार्थ के लिए

ऐसी और Chanakya Niti, सुविचार और शायरी के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करे