जीवन में हमेशा  काम आने वाले  चाणक्य निति सूत्र !

कभी भी ऐसे लोगों को ज्ञान या सलाह न दें जो लोग कुछ समझना ही न चाहें, या मात्र अपने विचारों पर अटल हों। 

अगर आपको सफल होना है तो बहरे बनिए। इसका मतलब ये नहीं की आप बहरे हो जाए, इसका अर्थ है आप नकारत्मक लोगों की बातों को ज्यादा गंभीरता से न लें और सदा अपने उद्देश्य की और बढ़ते रहे। 

जो लोग दूसरों से प्यार से बात करते है और हंसी मिजाज होते है उनके समाज में हर जगह सम्बन्ध अच्छे होते हैं। 

किसी के सामने कभी स्वयं को कमजोर न समझे और न ही दूसरों को अपनी कमजोरियों का अहसास होने दें अन्यथा लोग आपको दबा देंगें । 

समझदार इंसान परिस्थिति के अनुसार बात करता है। अर्थात जो इंसान परिस्थिति को देखकर बातें करता है लोग हमेशा उसकी बातें सुनते हैं । 

अपने मन की बातें सबको नहीं बतानी चाहिए। आपको लगता होगा की आप खुल कर बातें करते हैं परन्तु आप अपनी विश्वशनीयता खो रहे है। 

जब आप बहुत ज्यादा खुश हों तो किसी को कोई वादा न करें, क्योंकि बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। 

कभी भी क्रोध में किसी को कोई जवाब न दें क्योंकि इस समय आपकी सोचने की शक्ति काम नहीं करती है । 

हर दोस्ती में कुछ न कुछ स्वार्थ छिपा होता है। इसलिए आप किसी से ज्यादा अपेक्षा न रखें । 

और रणनीतियों के लिए कृपया फॉलो करें