जिस जगह झगड़ा हो रहा हो, वहां रुकना नहीं चाहिए। ऐसी जगह को जल्दी से जल्दी छोड़ दें, क्योंकि झगड़ों में कई बार बेगुनाह लोग फंस जाते हैं।
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरुरत नहीं और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं
मैदान में हारा हुआ फिरसे जीत सकता है परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिनजहाँ कदर न हो वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए
एक अच्छी पत्नी अपने पति को सुबह में बेटे की तर देखती है । दिन भर बहन के जैसा प्यार करती है । और रात में वैश्या की तर निर्लज्ज होकर अपने पति को संपूर्ण संतुष्ट करती है ।
जरुरत से ज्यादा इनामदार होने की कोई जरुरत नहीं है। अत्यधिक इनामदार होना स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि लोग सीधे पेड़ोंको पहले काटते है।
बुरे लोगोंका मीठी बातों पर हमें कभी भी भरोसा न करना चाहिए। क्योंकि वो अपनी मूल स्वभाव को नहीं भूलते। बाघ हिंसा करना नहीं छोड़ता है।
दूध के साथ मिलकर पानी भी दूध बन जाता है। उसी तरह हम भी अच्छे लोगों साथ मिलकर अच्छे बन सकते है। इसलिए हमें अच्छे लोगोंके साथ दोस्ती करना चाहिए।
महिलाओं पर बुरी नजर रखनेवाला व्यक्ति कभी भी पवित्र नहीं हो सकता। वो खुद ही बर्बाद हो जायेगा।