" दुश्मन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा उसकी कमजोरी पर वार करना चाहिए।"

खुशियों के लिए साधन कि नहीं.  संतोष की जरूरत होती है..!!

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थितियों को देखकर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुखी ही रहते हैं...!!

नाकामयाबी हमारी कमजोरियां साबित नहीं करती बल्कि  यह बताती है कि हमें और कोशिश  करने की जरुरत है।

जब प्रलय का समय आता है तो समुद्र भी अपनी मर्यादा छोड़ अथवा तोड़ जाते है, लेकिनसज्जन पुरुष प्रलय के समान भयंकर आपत्ति एवं विपत्ति में भी अपनी मर्यादा नहीं बदलते।

दिमाग कचरें का डिब्बा नहीं, जिसमें आप क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान और जलन रखें दिमाग एक खजाना है जिसमें आप प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया, जैसी बहुमूल्य चीज रख सकते है।

माता-पिता का प्रेम और इस प्रकृति की सुंदरता, परमात्मा को अनुभव करने के दो सबसे बड़े स्त्रोत हैं।

परमात्मा को दोष देकर तुम्हें कुछ ना मिलेगा क्योंकि जब लक्ष्य ही ना पता हो तो भटकना तो स्वाभाविक है।

आपका बीता हुआ कल भले ही कष्टों से भरा हुआ हो... लेकिन आगे आने वाली कहानी अभी भी आपके हाथ में है !!

और चाणक्य निति के लिए निचे की लिंक पर  क्लिक करे