मूर्ख व्यक्ति से ज्ञान की बात मूर्खतापूर्ण है जो लोग मूर्ख हैं और दूसरों की बात नहीं समझते मूर्ख लोगों से ज्ञान की बात करने पर हमारा समय भी बर्बाद होता है और बिना वजह वाद-विवाद बढ़ता है, 

आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर आप गरीबी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए दान करना सबसे अच्छा उपाय है. 

हमें ऐसे काम करने चाहिए कि भविष्य में हमारे लिए किसी दुख का कारण न बनें. हमें हमेशा सभी के साथ बड़ी विनम्रतापूर्वक व्यवहार करना चाहिए. 

अगर आप इस दुख से बचना चाहते हैं तो खुद को ज्ञानी बनने से कभी न रोकें. ज्ञानी व्यक्ति को न सिर्फ अपने घर एवं परिवार में बल्कि बाहर भी सम्मान हासिल होता है

ईश्वर की भक्ति से मिलेगी शक्ति ईश्वर की भक्ति हमारे जीवन में एक अलग महत्व रखती है. इससे हमें सफलता मिलती है और बुरे वक्त में साहस मिलता है इसलिए हमें ईश्वर पर भरोसा और भक्ति दोनों करनी चाहिए. 

अपनी ज़ुबान की ताक़त कभी भी अपने माता पिता पर मत आज़माओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया

जिंदगी को इतनी सस्ती भी मत बनाओ कि दो कौड़ी के लोग खेल कर कर चले जाएं 

बहुत मुश्किल है. उस शख्स को गिराना.. जिसको चलना..  ठोकरों ने सिखाया हो 

बुद्धिमान चुप रहते समझदार बोलते है  मुर्ख बहस करते है 

ऐसी और Chanakya Niti, सुविचार और शायरी के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करे