सबसे बड़ा गुरु मंत्र यह है की कभी भी अपने राज दूसरो को मत बताओ ये आपको बर्बाद कर देगी।

खुस रहने का मतलब यह नही की सब कुछ ठीक हे बल्कि उसका मतलब यह है की आपने अपने दुखो के ऊपर जीवन जीना सीख लिया है

जिंदगी कठिन तब लगती है जब हम खुद में बदलाव लाने की बजाय परिस्थितिओ को बदलने का प्रयास करते है

भगवान सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है बस फर्क इतना सा ही है कोई बाहर से खूबसूरत तो कोई भीतर से खूबसूरत है।

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने से पूरे जंगल को जला देता है उसी प्रकार एक दृष्ट पुत्र पूरे परिवार को खत्म कर देता है

हर किसी को अच्छा समझना छोड़ तो क्यों की बहुत से लोग जैसे बाहर से दिखते है वैसे अंदर से नही होते

दुनिया की कोई चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरे बदलती है

दूसरो की गलतियों से सीखो अगर अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने का प्रयास करोगे तो पूरी उम्र कम पड़ जायेगी

क्रोध में बोला गया एक शब्द इतना जहरीला हो सकता है की आपकी हजार प्यारी बातो को एक सेकंड में नष्ट कर देगा।

कोई भी व्यक्ति ऊंचे स्थान पर बैठ कर ऊंचा नही हो जाता लेकिन हमेशा अपने गुणों से ऊंचा होता है।