मतलब की दुनिया मे कौन
किसी का होता है
धोखा वही देता है जिस पर
भरोसा होता है ।
तूफान वहां तभी हारते हैं जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।
पहचान बड़ी करनी है तो दिल तो बड़ा करना ही होगा।
सच्चे हो ? तो सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी।
साथ रोना!
साथ हंसने से बड़ी चीज है!
फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी, हम तो आये.. पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी।
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए, सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं
हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं, कि इनमें सब कुछ तो है तेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।
अगर आपका हाथ पकड़ कर
चलने वाला कोई नहीं है तो परेशान ना हों
आप अपना हाथ जेब में डालकर भी चल सकते हैं..
और शायरी के लिए यहां क्लिक करे