मतलब की दुनिया मे कौन
किसी का होता है
धोखा वही देता है जिस पर
भरोसा होता है ।
पहचान बड़ी करनी है तो
दिल तो बड़ा करना ही होगा।
सच्चे हो ?
तो सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी।
साथ रोना!
साथ हंसने से बड़ी चीज है
फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी,
हम तो आये.. पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी
तहजीब की मिसाल तो गरीब के घर पर है,
दुप्पटा फटा हुआ है पर उनके सर पर है,
आखिर क्या थी मजबूरी तेरी जो तूने रास्ता मोड़ लिया,
बरसों पुराना बनाया हुआ रिश्ता एक पल में तोड़ लिया
सभी समस्या का हल मिल सकता है बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो।
आज का ज्ञान की और शायरी के लिए यहां क्लिक करे
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए,
सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं