Krishna Janmashtami 2021 Shayari Status Quotes Wishes in Hindi

जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्णा पक्ष की अष्ठमी तिथि को भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ था इसलिए हर वर्ष आज ही के दिन यानि की भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्ठमी तिथि को ही बहोत श्रद्धा भाव से भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व मनाया जाता हे और इसी को Happy Janmashtami 2021 के रूप में मनाया जाता हे।

Table of Contents

Janmashtami kyu manate he ?

श्रीभगवान कृष्णा का जन्म दिवस होता है Janmashtami का जो ये पवन पर्व होता है बहोत ही श्रद्धा भाव से और धूमधाम से उत्साह के साथ भक्तजन मानते हे। आज के दिन बहोत सारे कृष्ण भक्त व्रत भी रखते है।

बाल स्वरूप में श्री कृष्णा भगवान पूजा आराधना जो भी भक्त पुरे श्रद्धा भाव से करते है विधिविधान से पूजा करके व्रत के नियम का पालन करते हे उनकी समस्त कामनाये भगवान श्री कृष्णा अवश्य पूर्ण करते है krishna janmashtami 2021 iskcon में भी धूमधाम से मनाया जाता है

Shri Krishna Shayari, Kanhaiya Shayari statusPin
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार

जन्माष्टमी का महत्व क्या है ?

हमारे धार्मिक शास्त्रों में जन्माष्टमी का बहोत ही महत्व माना गया है। Janmashtami में भगवान श्री कृष्ण की बल सवरूप की पूजा करने से और व्रत करने से भक्तो की समस्त कामनाये पूर्ण होती हे और वो लोग जिनकी कोई संतान नहीं है उनकी मन की हर कामना पूर्ण होती हे ऐसा माना जाता है।

निःसंतान दंपति के लिए Janmashtami महत्व

यदि संतान प्राप्ति में अगर आपको किसी भी प्रकार की बाधा है जन्माष्टमी का यह पावन पर्व बहोत ही दुर्लभ संयोग में इस बार है

तो अगर आप आज के दिन आप व्रत रखते है तो आज के दिन भगवान श्री कृष्णा की पूजा करने मात्र से ही निसंतान दंपतिओ को उत्तम संतान की प्राप्ति होती हे ऐसा माना जाता है।

और साथमें आप अपनी किसी भी कामना से Janmashtami का व्रत रखे और पूजा आराधना करे तो आपको श्री कृष्णा की कृपा प्राप्त होती है।

इस बार जन्माष्टमी  का दुर्लभ संयोग

यह Janmashtami का पावन पर्व जो है कई वर्षो के बाद बहोत दुर्लभ संयोग में आया हुआ है।

ऐसा माना जाता हे की भगवत पुराण में ऐसा लिखा हुआ हे की भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ था भाद्रपद मास के कृष्णा पक्ष की अष्ठमी तिथि को बुधवार का दिन था रोहिणी नक्षत्र में वृष राशि में मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था

व्रत का महत्व

अगर आप व्रत करते हे तो अत्यंत श्रेठ हे और जो लोग पहेली बार व्रत कर रहे है तो यह बहोत ही दुर्लभ संयोग है। इस बार अगर आप जो व्रत शुरू करते हे तो कई गुना फल आपको प्राप्त होता है

निर्णयसिन्धु नामक ग्रंथ के अनुसार ऐसा संयोग जब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लगता है तो तीन जन्मो के जाने अनजाने में जो पाप होते हे पापो से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है।

और अगर आप इस संयोग में आप व्रत करते है तो प्रेत योनि में जो भटक रहे जो पूर्वज होते है उन्हें भी आपके व्रत के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।

Shri Krishna Hd Images, Wallpaper, Pics, Photos, Greetings, Free Download JanmashtamiPin
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.

जन्माष्टमी कब है ? (Janmashtami kab hain ? )

30 August 2021 सोमवार को जन्माष्टमी है

इस बार जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

Janmashtami Puja Shubh Muhurat 29 August की रात 11:59 से 30 August देर रात 12.44 मिनट तक रहेगा.

श्री जन्माष्टमी व्रत का पारण कब करना चाहिए ?

31 August सुबह 9:44 बजे सब रोहिणी नक्षत्र समाप्त हो जायेगा तब आप व्रत का पारण सकते है

मंत्र जाप कोनसे करे ?

ॐ कृष्णाय नम:
ॐ अच्युताय नम:
ॐ अनन्ताय, नम:
ॐ गोविन्दाय नम

श्री कृष्णा की पूजा की विधि क्या है ?

भगवान कृष्णा की पूजा विधि कैसे करे ?

Total Time: 1 hour

घर के मंदिर की साफ सफाई आपको एक दिन पहेली ही कर लेनी चाहिए

प्रातः काल जल्दी उठ कर स्नान करके साफ स्वच्छ वस्र धारण करे

नित्य कर्म की पूजा आप पहले ही लीजिये

जैसे की धुप दिप प्रजलित कर सभी देवी देवताओ करना

उसके बाद भगवान श्री कृष्णा के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा कीजिये

लड्डू गोपाल का पंचामित्र से जलाभिषेक करे

उसके बाद श्री लड्डू गोपाल को स्वच्छ वस्त्र पहनाइए

और विधिविधान से उनकी पूजा आराधना करे

krishna painting की भी आप पूजा कर सकते है

भगवान लड्डू गोपाल को जुले में जरूर जुलाई

श्री कृष्णा को जो भी जुला जुलता हे उनकी सभी कामनाए पूर्ण होती हे ऐसा माना जाता है

फिर लड्डू गोपाल जी को प्रसाद बोग अर्पित करे

जो भी आपको अच्छा लगे जैसे की मेवा मिश्री, फ़ल, खीर, मिठाई इत्यादि जैसी भक्तो की सामथ्य होती है वैसा भोग आप श्री कृष्णा को चढ़ा सकते है

Buy Best Laddu Gopal Jhula on Amazon

Shri Krishna Shayari मोरपिंछ Janma shtamiPin
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

इस जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम यही कामना करते हैं कि Shree Krishna की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। आपको और आपके पूरे परिवार को Shubh Janmashtami

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।

गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

Shri Krishna WhatsApp Shayari

माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।

कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवान को हम सब का परनाम है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।
श्रीकृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। 
ऐसे श्री कृष्णा भगवान को। हम सबका प्रणाम।

कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,

श्रीकृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,

मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।

चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, 
लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। 
जय श्री कृष्णा! 
श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”
Janma shtami Krishna Facebook ShayariPin
श्याम सलोनी सूरत, सुंदर आंखो वाला।
सबका मन है मोहने वाला वो है प्यारा नंदलाला।

2 Line Krishna Janmashtami 2021 Shayari Status Quotes

Krishna जिनका नाम, Gokul जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी,
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
राधा की चाहत हैं Krishna, उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा, 
चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं “Radhe Krishna।
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के Janmashtami मनाये!”

कर भरोसा Radhe नाम का धोखा कभी न Khayega, हर मौके पर Krishna तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।

Murali मनोहर कृष्ण kanhaiya जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में Muraliya साजे है pixiz radha krishna

भगवान श्री कृष्ण के Kadam आपके घर आएं, आप Khushiya के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखे चुराए, krishna janmotsav की आपको ढेर सारी shubhkamnaye

बाल कृष्ण शायरी Janmashtami स्पेशियल Pin
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया radhakrishn

जय श्री कृष्णा स्टेटस JanmashtamiPin
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये

हमारे और आर्टिकल :

laddu gopal murti Krishna Statue for Pooja

1 thought on “Krishna Janmashtami 2021 Shayari Status Quotes Wishes in Hindi”

Leave a Comment