Chanakya Niti 11 Best Quotes in Hindi Life & Success Thoughts

आज हम आप के लिए लेके आये हे भारत के महान व्यक्तिओ में से एक आचार्य चाणक्य के लोकप्रिय कथन के बारे में जानेंगे। Chanakya Niti पूरी दुनिया में बहोत ही प्रसिद्ध है.

Chanakya एक शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और एक शाही सलाहकार थे उनको आज भी सभी एक महान politician मानते है।

आचार्य चाणक्य को लोग कौटिल्य या विष्णुगुप्त: नाम से भी जानते है। जिसको भी जीवन एक सफल व्यक्ति बनना हो वो अपने जीवन में एक बार Chanakya niti जरूर पढ़े

chanakya niti hindi

आचार्य चाणक्य ने दो पुस्तक भी लिखी थी

1 ). चाणक्य निति : इसमें Chanakya ने बताया की शासक को कैसे अच्छे से शासन करना चाहिए। और जीवन जीने के कई तरीके बताये

2 ). अर्थशास्त्र : इसमें Aacharya Chanakya ने राज्य की आर्थिक नीतिओ के बारे में बताया है।

Chanakya ने Motivation Quotes, life Thoughts और जीवन को सफलता की राह दिखाने वाली Chanakya Neeti भी लिखी जो आज भी बहोत लोकप्रिय हे।

Chanakya Niti in Hindi

सम्पूर्ण चाणक्य नीति [ हिंदी में ] | Complete Chanakya Neeti In Hindi
Pin

सिर्फ पानी से नहाने वाला कभी सफल नहीं होता।

पसीने से नहाने वाले ही दुनिया बदलते है

sirph paanee se nahaane vaala kabhee saphal nahin hota.
paseene se nahaane vaale hee duniya badalate hai

Chanakya quotes

Best Chanakya Quotes In HindiPin

कदम, कसम, और कलम हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए

kadam, kasam, aur kalam hamesha soch samajhakar hee uthaana chaahie

Best Chanakya Thoughts in Hindi

आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचारPin

यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है, तो आप जी नहीं रहे है, सिर्फ जीवन काट रहे है।

yadi har subah neend khulate hee kisee lakshy ko lekar aap utsaahit nahin hai, to aap jee nahin rahe hai, sirph jeevan kaat rahe hai.

> ऐसे और सुविचार के लिए हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करे <


चाणक्य स्टेटस और अनमोल वचन

चाणक्य नीति: यदि जीवन में नहीं अपनाई ये 5 बातें तो आ सकता है बुरा समयPin

असंभव शब्द का प्रयोग तो केवल कायर करते हे बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति अपना रास्ता खुद बनाते है

asambhav shabd ka prayog to keval kaayar karate he buddhimaan aur gyaanee vyakti apana raasta khud banaate hai

चाणक्य विचार इन हिंदी

चाणक्य की ये पाँच बातें घर लेते समय रखें यादPin

धन का घमंड दो ही लोगो को होता है

1. जिसे खानदानी जायदाद मिली हो

2. जिसने धोखे से पैसा कमाया हो

dhan ka ghamand do hee logo ko hota hai
1. jise khaanadaanee jaayadaad milee ho
2. jisane dhokhe se paisa kamaaya ho

Best Chanakya Niti in Gujarati,

सम्पूर्ण चाणक्य नीति Pin

जो तुम्हारी बात सुनते समय इधर उधर देखे उस पर कभी विश्वास न करो

jo tumhaaree baat sunate samay idhar udhar dekhe us par kabhee vishvaas na karo

Success in Life Chanakya Niti Quotes

Chanakya Niti Book HindiPin

दिल से अगर साफ रहोगे तो काम ही लोगो के खास रहोगे।

dil se agar saaph rahoge to kaam hee logo ke khaas rahoge.

चाणक्य Thoughts On children

Acharya Chanakya Niti Book PDF downloadPin

संस्कार दिए बिना सुविधाए देना पतन का कारण है।

sanskaar die bina suvidhae dena patan ka kaaran hai.

यह भी पढ़िए: आज का ज्ञान पर बेस्ट सुविचार


chanakya niti video mein

सम्पूर्ण चाणक्य नीति पीडीएफ़ हिन्दी मेंPin

रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहा कदर न जो वहा निभाने भी नहीं चाहिए

rishte todane to nahin chaahie lekin jaha kadar na jo vaha nibhaane bhee nahin chaahie

chanakya quotes on politics in Hindi

AudioBook Chanakya Neeti Pin

स्वयं को आगे रखना स्वार्थ नहीं बल्कि जरुरी है।

svayan ko aage rakhana svaarth nahin balki jaruree hai.

101+ Chanakya Niti Quotes on Success, Life, Love in HindiPin

मर्यादा से बहार जा कर की गई मदद सदा ही कष्टों का कारण बनती हे

maryaada se bahaar ja kar kee gaee madad sada hee kashton ka kaaran banatee he

chanakya niti hindi audiobook free download


Chanakya Neeti with Chanakya Sutra Sahit – Hindi Book

संसार की सबसे बड़ी गलती क्या है ?

1). पुत्र वही है जो पिता का भक्त हैं, पिता वही है, जो परिवार पोषक हैं, मित्र वही हैं जो, विश्वासपात्र हो ।

2). शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये लाजवाब मोती कभी किनारों पे नही मिलते।

3). थकान हमेशा काम के कारण नहीं होती बल्कि ज्यातादर चिंता, निराश, भय और असंतोष के कारण होती है।

4). हर रिश्तों की अलग अलग सीमायें होती है लेकिन जब बात आत्मसम्मान की हो तो वहाँ हर रिश्ता समाप्त कर देना ही उचित है।

5). चाणक्य ने कहा था- लोगों को दिखाओ कि तुम मूर्ख हो और तुम्हें कुछ नहीं पता, इससे, तुम्हें लोगों की असलियत पता चल जाएगी, लोग तुम्हें कैसे ठगने लगेंगे।

6).कभी कभी जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन चीजों और व्यक्तियों को भी त्यागना पड़ता है जो कभी तुम्हारी हृदय की गहराइयों में विलीन थे

7). शत्रु को यदि पराजित ही करना है तो उससे अच्छा लड़ने से पहले उससे अच्छा सोचना व समझना सीखो।

8). सत्य कभी दावा नहीं करता की मैं सत्य हूँ लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि सिर्फ मैं ही सत्य हूँ।

9).उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत का गुणगान गाते हैं ।

परेशानी में काम आने वाली विशेष बातें Chanakya Niti

✅ कदरत अच्छे लोगों को अधिक दुख इसलिए देता है ताकि वो दुखों का सामना करते करते इतना मजबूत हो जाए और दुबारा उस तरह के दुखों का सामना आसानी से कर सकें।

✅ गलत और दोहरे लोगों का साथ करने से बेहतर है अकेले रहो।

✅ जीवन का अंत निश्चित है सफर का मजा लीजिए, तनाव लेने से कोई फायदा नहीं, सभी को एक न एक दिन जाना ही है।

✅ कर्म का फल इंसान को वैसे ही ढूंढ लेता है जैसे हजारों गायों के बीच बछडा अपनी मां को ढूंढ लेता है।

✅ अधिक चिंता से क्या पायेगा मरने से पहले मर जायेगा । चिंता, चिता के समान होती है, चिंता उतनी ही कीजिये जितनी आपके किसी जरूरी काम के लिए फायदेमंद हो ।

✅ जो व्यक्ति दूसरों का हक और खुशी छीन लेता है उसको दुखों की उम्र लंबी होती है।

✅ कहीं न कहीं ऊपर वाला ही संभाले हुए है वरना इस कठिन जीवन में संघर्ष आसान नहीं है।

✅ ईश्वर आपको जिस ऊँचाई पर पहुँचाना चाहते है उससे अधिक संघर्ष करवाते हैं ताकि संघर्ष और तकलीफ सहते सहते वो मंजिल तक पहुँच जाए ।

✅ यदि आपको ईश्वर पर भरोसा है कि वो आपको आपके मंजिल तक जरूर पहुंचा देगे तो हमारी चैनल जरूर फोलो करे जिस से आपको आगे भी ऐसी बढ़िया चाणक्य नीति विचार मिलते रहेंगे ।

Pin
Chanakya Niti Telegram Channel

आचार्य चाणक्य के नज़रिए से जिंदगी

  1. प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं। पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है।
  2. ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय । महान होनी ज़रूरी है।
  3. ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है, ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर होती जाएगी।
  4. इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं। लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।

हमे इंस्टाग्राम पर फोलो करे

  1. जब तक जीना तब तक सीखना। अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
  2. हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है, पर महसूस बहुत कम करते हैं।
  3. अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं एक जो पसंद है हासिल करलो या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो
  4. सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, परन्तु हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का नाम जीवन है।

चाणक्य के हिसाब से जिन्दगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है लेकिन chanakya niti in hindi

✅ बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो

✅ उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए जिसे
आपके झूठ पर भी विश्वास हो

✅ जिन्दगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता..

✅ विद्या से बड़ा कोई मित्र नहीं, बुरा वक्त आने पर चाहे सभी सगे संबंधी साथ छोड़ दे लेकिन एक विद्या ही है जो सदा आपके साथ चलती है..

✅ हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिये, तोड़ने की नहीं.. संसार में सुई बनकर रहिये, कैंची बनकर नहीं.. सुई 2 को 1 कर देती है और कैंची 1 को 2 कर देती है..

✅ समझदारी की बातें सिर्फ़ दो ही लोग करते है.. एक वो जिसकी उम्र अधिक हो और एक वो जिसने ब में बहुत कम उम्र में बुरा वक्त देखा हो..

✅ गाड़ी में अगर ब्रेक ना हो तो दुर्घटना है.. जीवन में अगर संस्कार और मर्यादा ना हो तो पतन निश्चित है..

✅ अहंकार में डूबे इंसान को ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है और ना दूसरों की अच्छी बात..

✅ जिस रिश्ते में हमारी अहमियत खत्म हो चुकी हो, उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर है..

✅ जो होता है अच्छे के लिए होता है भ ले ही अभी बुरा लग रहा है लेकिन आगे चलकर पता चल जाएगा की वह अच्छे के लिए हुआ

आचार्य चाणक्य ने कहा है हिम्मत मत खोना दोस्त अभी बहुत आगे जाना है chanakya niti pdf

🔰 हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना है।

🔰 जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया

🔰 तम भी कमाल करते हो उम्मीद लोगो से लगाकर, शिकायतें भगवान से करते हो।

🔰 तलाश ना करो अच्छे इंसानों की, खुद अच्छे इंसान बन जाओ, शायद तुमसे मिलकर किसी की तलाश खत्म हो जाए..

🔰 कल की फिक्र मत करो, जिस रब ने आज तक संभाल के रखा है वो कल भी संभाल लेगा।

🔰 अपनी गलती भी मानना सीखो क्योंकि हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता ।

🔰 हर इंसान के जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है जब उसे सच्चे दिल से ये महसूस होता है की इस दुनिया में ईश्वर के अलावा कोई अपना नहीं है ।

🔰 मन होना चाहिए किसी को याद करने का वक्त तो अपने आप मिल जाता है।

🔰 ईश्वर जिन्हें ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते है उन्हें सबसे अधिक तकलीफ देते है, ताकि तकलीफ से लड़ते-लड़ते वो मंजिल तक पहुंच जाए..

✅ऐसी और चाणक्य नीति के लिए हमे फोलो जरूर करे

आचार्य चाणक्य के अनुसार शांत रहने के फायदे ! chanakya niti in hindi pdf

1️⃣ जो लोग एकांत और शांत वातावरण में किसी भी कार्य का अभ्यास करते हैं, उनकी काम करने की कुशलता सामान्य लोगों से तीन गुणा अधिक होती है।

2️⃣ जो लोग शांत स्वभाव से किसी को सुनते हैं और समझने का प्रयास करते हैं वो लोग दूसरों को गहराई से समझ पाते हैं।

3️⃣ जब आप शांत मन से कोई निर्णय लेते हैं तो उसमे सफलता के अवसर बढ़ जातें हैं। इसलिए कोई भी निर्णय लेते समय शांत रहें अथवा जल्दबाज़ी या आवेश में आकर कोई निर्णय न लें।

4️⃣ जो इंसान बोलने से पहले शांत मन से सोचता है वह ज्यादा प्रभावी ढंग से वार्तालाप (बातचीत) करता है।

5️⃣ लोग सबसे ज्यादा भरोसा शांत रहने वाले लोगों का करते हैं क्योंकि ऐसे लोग सोच समझ कर बोलते हैं और दूसरों को सुनते भी हैं।

6️⃣ अगर हम लगातार बोलते जाते हैं तो हमारी बातों और विचारों का प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए अगर आप बात करते समय बीच- बीच में विराम लेंगें हैं तो लोग आपकी बातों को आसानी से समझ पायेंगें ।

7️⃣ अगर आपको कहीं मोल-भाव करना है तो अपने आपको शांत रखें ज्यादा मत बोलें, क्योंकि ऐसा करने से आप सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बना पाते हैं।

8️⃣ अगर आपको लोगों का नेतृत्व प्रभावी ढंग से करना है तो स्वयं शांत रहकर दूसरे लोगों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का अवसर देना चाहिये इससे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग आपके साथ एक विश्वास के साथ चलेंगें ।

9️⃣ जब भी आपको किसी से कोई प्रशन पूछना है और आपको जवाब चाहिए तो अपना प्रशन बोलकर शांत हो जाएँ लोग आपको जल्द ही जवाब देंगें ।

कुछ बातें जो इंसान को हमेशा याद रखनी चाहिए ? chanakya niti pdf english

✳️ औकात

हम चाहे कैसी भी परिस्थिति में क्यों न हो, अपनी औकात हमेशा याद रखिये, क्योंकि समय बदलने में ज्यादा देर नहीं लगती है।

✳️विश्वास

हर किसी पर आँख बंद करके विश्वास मत करिये, क्योंकि अगर आप ऐसा करते रहेंगें तो अपने विनाश का कारण हम स्वयं होंगें।

✳️निर्णय

अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो आपके निर्णय तय करेंगें की आप कितना बड़ी सफलता पाने के लायक हैं, अपने निर्णय जल्दबाज़ी में कभी भी ना लें और आपके द्वारा निर्धारित निर्णयों को आसानी से किसी के विचारों से प्रभावित न होने दें ।

✳️शिक्षा

हमारे जीवन की उन्नति इस बात पर निर्भर करती है, की हमारे विचार कितने शिक्षित हैं, इसके लिए हमें जहाँ से भी हो ज्ञान अर्जन करना चाहिये

✳️ सकारात्मक सोच

जीवन में खुश रहने के लिए आपको अपनी सोच को सकारात्मक रखना है, आप के अंदर नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं परन्तु यह स्वाभाविक है, इनसे दुखी न हो परन्तु स्वयं को सदा सकारात्मक रखने का प्रयास करते रहे।

ऐसे और नीतियां के लिए कृपया हमे फॉलो करें

जिंदगी का कड़वा सच (chanakya niti web series)

🔸 कभी कभी वही इंसान आपको रुला कर रख देता है, जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते हो..

🔸 भीग जाती है जिनकी आंखे बात-बात पे, वो लोग कमजोर नहीं दिल के सच्चे होते है..

🔸 किसी से बदला लेने का कोई फायदा नहीं, वस माफ़ करके सीधा दिल से निकाल दो..

🔸 वो जो साथ होकर भी साथ ना हो, वो चला भी जाए तो कुछ फ़र्क नहीं पड़ता..

🔸 सब की असलियत से वाकिफ़ है हम.. ख़ामोश जरूर हैं लेकिन अंधे नहीं..

🔸 कोशिश सिर्फ इतनी सी है की कोई हमसे नाराज ना हो बाकी नजरअंदाज करने वालों से नजरें हम भी नहीं मिलाते..

🔸 खबियां देख कर तो कितने प्यार जताएंगे.. जिंदगी में जगह उसे दो जो कमियां देख कर भी साथ ना छोड़े..

🔸 किसी के मीठे बोल है किसी की नीयत में झोल है, सबके डबल रोल है.. साहब! ये दुनिया गोल है यहां

🔸 शक्र करने वाला कभी गरीब नहीं होता और सब्र करने वाला कभी नाकाम नहीं होता..

इन वजहों से लोग आपका सम्मान नही करते chanakya niti audiobook

🔹अगर आप लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहतें हैं, तो लोग इसका लाभ जरूर उठाएंगें परन्तु आपको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखेंगें ।

🔸 अगर आपकी वित्तीय स्थिति कमजोर है या आपके जीवन का स्तर नीचा है, तो आप चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, लोग आपका सम्मान नहीं करेंगें ।

🔹 अगर आप बार-बार बिना किसी कारण के झूठ बोलते हैं तो लोग आपको पसंद नहीं करेंगें ।

🔸 अगर आपकी सीमाएं निर्धारित नहीं है, इसका मतलब यह है की आप सबके के साथ कुछ भी बात करते हैं या हर किसी के साथ समान वयवहार करते हैं तो यह आपकी प्रतिष्ठा के लिए उचित नहीं है।

🔹अगर आप बहुत ज्यादा या बिना सोचे समझे बोलते हैं।

🔸जो लोग दूसरों का सम्मान नहीं करते उनका भी कोई सम्मान नहीं करता ।

🔹 जिन लोगों को सिर्फ अपने बारे में बात करनी होती है, या जो सदा अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं।

🔸 अगर आपके पास कोई प्रतिभा या हुनर नहीं है तो आप लोगों के लिए मात्र मजाक हैं और कुछ नहीं।

🔹 अगर आपका आत्मविश्वास कमजोर है तो ऐसे लोगों पर लोगों को भी विश्वास नहीं होता जिसके परिणामस्वरूप लोग आपका सम्मान भी नहीं करेंगें

🔸 अगर किसी के पास ज्ञान का आभाव है तो लोग ऐसे लोगों से दूर रहना ही पसंद करते है। इसलिए कहा गया है ज्ञान में अद्भुत शक्ति है।

हमे और सोसियल मीडिया में फोलो करे

👇👇👇

🔴 यूट्यूब चेनल 🟣 इंस्टाग्राम 🟡 टेलीग्राम 🔵 फेसबुक

Chanakya Niti Web stories

9 thoughts on “Chanakya Niti 11 Best Quotes in Hindi Life & Success Thoughts”

  1. मेरे जीवन में कोई गुरु नहीं है चाणक्य आचार्य के बगैर हमेश की सारी कहानियां नीति बहुत ही भाती है अपने जीवन में मैसेज उतारना चाहता हूं

    Reply

Leave a Comment

right way to learn new things chanakya niti समय निकालकर जरूर पढ़े क्या पता यह पोस्ट आपका जीवन बदल दे जिंदगी का कड़वा सच कुछ बातें जो इंसान को हमेशा याद रखनी चाहिए Chanakya Neeti: शांत रहने के 9 फायदे एक मिनिट में पढ़िए: कैसे करे किसी को भी अपने वस में ? जिंदगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है लेकिन…. जब सरे रस्ते बंद हो जाये तो ये बात याद रखना आचार्य चाणक्य के नज़रिए से जिंदगी चाणक्य निति : भूलकर भी न करे ये गलती
right way to learn new things chanakya niti समय निकालकर जरूर पढ़े क्या पता यह पोस्ट आपका जीवन बदल दे जिंदगी का कड़वा सच कुछ बातें जो इंसान को हमेशा याद रखनी चाहिए Chanakya Neeti: शांत रहने के 9 फायदे एक मिनिट में पढ़िए: कैसे करे किसी को भी अपने वस में ? जिंदगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है लेकिन…. जब सरे रस्ते बंद हो जाये तो ये बात याद रखना आचार्य चाणक्य के नज़रिए से जिंदगी चाणक्य निति : भूलकर भी न करे ये गलती