जब हमसे कोई रूठ जाता है तो हमें sad फील होता हे और इस वक्त कोई shayari अपने whatsapp status या Facebook, instagram पर रखने का मन करता है
मुझे छोड़ कर वो खुस हे तो शिकायत कैसी ? अब उन्हें खुस भी न देखु तो ये महोब्बत भी कैसी ? हम में तो हिम्मत हे दर्द सहने की तुम इतना दर्द देते हो कही तक तो नहीं जाते ? हम तो sad रहते है
उनका भी कभी हम दीदार करते थे उनसे भी कभी हम प्यार करते थे क्या करे जब उनको हमारी जरूरत ही नहीं पर आज भी हम उनका इंतजार ही करते है
हर वक्त तेरे आने की आस रहते है हर वक्त सिर्फ तुजसे मिलने की प्यास रहती है यहां बस तू ही नहीं सायद इसी लिए ये जिंदगी उदास रहती है
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
Jiske Naseeb Mein Hon Zamane Ki Thhokarein,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
Uss BadNaseeb Se Na Sahaaron Ki Baat Kar.
गर हमें तेरी बदनामियों का डर न होता,
न तू बेवफा कहती, न मैं बेवफा होता।
Khamoshiyan Wahi Rahi Sad Shayari For Boys
खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ,
Khamoshiyan Wahi Rahi Ta-Umra Darmiyaan,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए।
Bas Waqt Ke Sitam Aur Haseen Hote Gaye.
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया।
Download Sad Status HD photo
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
Hum Par Jo Gujri Hai Tum Kya Sun Paaoge,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे।
Nazuk Sa Dil Rakhte Ho Rone Lag Jaaoge.
न जाने क्या है उसकी उदास आंखों में,
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे।
very sad 2 line shayari images hd for breakup couple
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
aaj kal vo hamse dijital napharat karte hain,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
hamen aunlaaen dekhte hi auphlaaen ho jaate hain.
ऐ जानेमन, तू बेवफा नहीं तो याद कभी कर लेती।
हमारी तड़प फ़रियाद कभी सुन लेती।।
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में।
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में।।
वादा जो की थी उसने, उसे भुला गई।
चाहत की बिजली दिल पे गिरा के, दिल को जला गई।।
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ऐ दिल-ए-जाना,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।
इक शहर अब इनका Sad Shayari Wallpaper Download Free
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
bewafa log badh rahe hain dhire dhire,
ek shahar ab enkaa bhi honaa chaahia
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
ख़ुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे
बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मुकद्दर था
मोहब्बत इतनी ही है की, अंजाम जुदाई निकला
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं।
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में।
8 thoughts on “Sad Shayari Hindi | Sad Hindi Status | Latest हिंदी शायरी 2021”