आज का ज्ञान – Aaj ka Gyan 10+ Best Hindi Shayari

प्रिय मित्र यहां आपको मिलेंगे आज का ज्ञान स्टेटस (aaj ka gyan) के बहेतरीन व्हाट्सप्प स्टेटस, aaj ka gyan funny joke  और हिंदी सुविचार status.

जो आप आपने Whatsapp Status या Facebook पर अपने परिजनों के साथ शेयर कर सके.

हिंदी शायरी को डाउनलोड कर आप सोसियल मिडिया पर पोस्ट कर सकते है

inspirational & Motivational Hindi shayari and Suvichar with images.

Top Best Aaj Ka Gyan Status - आज का ज्ञान हिंदी स्टेटस and aaj ka gyan funny statusPin

मतलब की दुनिया मे कौन

किसी का होता है

धोखा वही देता है जिस पर

भरोसा होता है ।

matalab kee duniya me kaun
kisi ka hota hai
dhokha vahi deta hai jis par
bharosa hota hai.

तूफान वहां तभी हारते हैं
जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।

 सभी समस्या का हल मिल सकता है
बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो। 

क्या फर्क पड़ेगा तुझे दुख के सागर में डूब जाने से
कल का सूरज तो अपने समय पर ही उगेगा।

व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड


हम भारतीयों की एक खास आदत….
“कोई भी चीज़ साफ करनी हो तो,
एक गन्दा कपड़ा देना….

Aaj Ka Gyan Status

Top Best Aaj Ka Gyan Status - आज का ज्ञान हिंदी स्टेटस and aaj ka gyan funny statusPin

जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती

फिर भी यही जीभ इंसान की सारी हड्डियां तुड़वाने की “ताक़त” रखती हैं

jibh mein ek bhi haddi nahin hoti
fir bhi yahi jibh insan ki sari haddiyan tudavane ki “taqat” rakhati hain

पहचान बड़ी करनी है तो
दिल तो बड़ा करना ही होगा।

सच्चे हो ?
तो सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी। 

इंतजार उसका करना चाहिए जिसकी आने की उम्मीद हो…
उसका इंतजार करके क्या फायदा जो मज़बूरी न होते हुए भी तुम्हारे लिए आना ही ना चाहता हो।

बस अगले मोड़ सुकून होगा,
चल जिन्दंगी,  थोडा और चलें!

साथ रोना!
साथ हंसने से बड़ी चीज है!❤️

Hindi Aaj ka gyan Love Shayari

Top Best Aaj Ka Gyan Status - आज का ज्ञान हिंदी स्टेटस and aaj ka gyan funny statusPin

इतना मत बोलिए कि लोग चुप होने का इंतजार करें,

इतना बोलकर चुप हो जाइए कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें ।

itana mat bolie ki log chup hone ka intajaar karen,
itana bolakar chup ho jaie ki log dobaara bolane ka intejar kare.

जो मैं हूं बस वही हूं……,
 मुझे कोई शौक नहीं झूठा दिखावा करके
 खुद को बड़ा दिखाने की।

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी, 
 हम तो आये.. पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी।

छीन लेता है हर पसंदी चीज़ मुझसे मेरी,
 ए ! खुदा क्या तू इतना गरीब कब हुआ..।

शायरी लव रोमांटिक – Love Shayari

तहजीब की मिसाल तो गरीब के घर पर है,
 दुप्पटा फटा हुआ है पर उनके सर पर है,

उस रात कुछ यूं हुई बरसात,
 हर बूंद में बहें थे मेरे जज्बात.!!

Gyan Funny Status

Top Best Aaj Ka Gyan Status - आज का ज्ञान हिंदी स्टेटस and aaj ka gyan funny statusPin

आप जिसे बल से नहीं हरा सकते

उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।

aap jise bal se nahin hara sakate
use buddhi se avashy hara sakate ho.

Kitne hi log dunia me maa baap ki khaatir 
 Kahani mod lete he mohbbat chhod dete he

Aaj ka gyan Love Shayari

आखिर क्या थी मजबूरी तेरी जो तूने रास्ता मोड़ लिया,
 बरसों पुराना बनाया हुआ रिश्ता एक पल में तोड़ लिया।

Me uske chhod jane ka matam manata Lekin
 Khuda ke fesle ka ahteram lazim he muje

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए,
 सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं

हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं,
 कि इनमें सब कुछ तो है तेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।

Aaj Ka Gyan Funny Jokes in Hindi

Top Best Aaj Ka Gyan Status - आज का ज्ञान हिंदी स्टेटस and aaj ka gyan funny statusPin

उन पर ध्यान देना बंद कीजिए

जो आपके पीठ पीछे कहते हैं

इसका सीधा संबंध है आप उनसे बेहतर हैं।

un par dhyaan dena band kijie jo aapake pith pichhe kahate hain isaka sidha sambandh hai aap unase behatar hain.

Aaj Ka Gyan Funny Status Images

Pin

अगर आपका हाथ पकड़ कर

चलने वाला कोई नहीं है तो परेशान ना हों

आप अपना हाथ जेब में डालकर भी चल सकते हैं..

agar aapaka haath pakad kar
chalane vaala koee nahin hai to pareshaan na hon
aap apana haath jeb mein daalakar bhee chal sakate hain..

यह भी पढ़िए :


Funny Hindi Joke Gyan

बहुत खूबसूरत हो तुम Fool की तरह,
खुद को Duniya कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में Kajal ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी Latakaya करो। 
ट्विंकल Twinkle Little Star,
तेरी girlfriend गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के makkhee मार।

आज का घंटा ज्ञान

मोहब्बत न सही Mukadama ही कर दे,

तारीख-दर-तारीख Mulakat तो होगी।

फिजाओं के Badlne का इंतज़ार मत कर

आँधियों के रुकने का Intejar मत कर

पकड़ किसी को और Farar हो जा

Papa की पसंद का इंतज़ार मत कर

इश्क में ख्याल बहुत है isq के चर्चे बहुत है

सोचते है हम भी करले इश्क पर सुना है इश्क में Kharche बहुत है

Whatsapp Funny Shayari in Hindi

मैंने कहा Dailruba उसने कहा पैसे दिखा
मैं बोला paisa नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है
में कहा महेंगायी Bahut है उसने जा फिर तो मेरा भाई है

काश तुझे लग जाये Moahabat की ठंड,
और तू माँगे मुझे Kambal की तरह।
आपकी Smile ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे Mariz परमानेंट सुला दिया।

Aaj Ka Gyan Funny Whatsapp Status 

हमने चूम लिया Jamin को जहाँ पर उसने पैर रखे
और वो Bewafa हमारे घर आके बोली
चाची तुम्हारा Beta मिटटी खाता है
ऐ खुदा Hichakiya में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि Konasi वाली याद कर रही है।

हमारी Kiasmat ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब,
ज़मीन मिली तो बंजर और Admin मिला तो कंजर।

हमको आशा हे की आपको ये हिंदी शायरी पसंद आई होगी। अगर आपके पास कोई अच्छी सी सायरी है तो कॉमेंट में उसे पोस्ट कीजिये उसे आपके नाम के साथ हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे।

5 thoughts on “आज का ज्ञान – Aaj ka Gyan 10+ Best Hindi Shayari”

Leave a Comment