2 Line Shayari – Read the best collection of heart touching two line Shayari in Hindi full of feelings and emotions. These short yet profound 2 line Sher O Shayari of 2023 have the power to touch one’s soul with their simple yet deep meanings. Perfect for sharing on social media to express your innermost feelings in a few words.
Table of Contents
Discover the Power of 2 Line Shayari: Heartfelt Expressions in Hindi
2 Line Shayari Status
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !
सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ !
कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !
बस आख़री साँस बाकी है,
तुम आती हो या मैं ले लूँ.!
कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है.!
Two Line Shayari
भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा!
याद भी रखा अगर तो मर जाऊंगा.!!
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से,
मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है!
रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर,
बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर.!
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई,
मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी!
Images for hindi shayari 2 line
कुदरत का नियम है, मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आयेंगे.!
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
Best Two Line Shayari
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
लोग काटते होंगे अपनी नस प्यार में,,,
हम तुम्हारे इश्क़ में रक्तदान करेंगे..
तूलिख तो सही तुझेइश्क है,
हम_तुझे जिंदगी कहेंगे.
Good Morning Motivation Quotes In Hindi With Images
दो लाइन हिंदी शायरी
जहाँदेखो मोहब्बत का खुमार हैं, क्याआपको भी शादी_शुदा से प्यार है..
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने 💕
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता.
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
सुकून क्या है, मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है,जो तुम्हारे पास आ के मिलता है…😊
Best Two Line Shayari In Hindi
इससे ज्यादा और क्या सबूत दूँ अपने प्यार का
तेरी हर रद्दी से रद्दी Post को भी लाइक किया है
घड़ी कब से पहनने लग गयी हो..?
यहां कंगन हुआ करते थे पहले..
राज़ किसी को ना बताओ , तो इक बात कहूँ ..
हम रफ्ता-रफ्ता तेरे होते जा रहे हैं .. !!
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि…
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े
कितनी मोहब्बत से तुम्हे चाहा था
और किस अकीदत से हार मांनी है
Best life, Two Line Shayari
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल।
इश्क़ में कौन बता सकता है,
किस ने किस से सच बोला है।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी हैं कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
2 Line Maut Shayari Hindi
जिससे लड़ता हूँ मै अब उस को मना लेता हूँ,
खूब बदली है तेरे बाद अपनी आदत मैंने।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।
मुद्दत हुई है बिछड़े हुए अपने-आप से,
देखा जो आज तुमको तो हम याद आ गए।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
Two Line Shayari on Life
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
सुनो.. कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते- दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !
Hindi Short Shayari 2 Line
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !
Shayari Life 2 Line
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !
2 line shayari attitude
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !
कोई मुझसे जलता है
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।
Do Line Ki Shayari Hindi Mein
बेटा, माहौल का क्या है,
साला जब चाहे तब बदल देंगे…!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।
राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।
बहुत शरीफ हूं मैं हूं
जब तक कोई ऊगली ना करें.!
जिंदगी शायरी दो लाइन attitude
अपना तेवर थोड़ा संभाल कर रखिए “जनाब”
तकलीफ हो जाएगी अगर हम अपने पर आ गए तो !
वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो !
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
मुझे मेरी औकात मालुम है
बस आप अपनी मत भुलना।
बस थोड़ा इन्तजार कर लो, किसी का दिल
बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे।
2 Line Attitude Status
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखो
दिखावे के शरीफ बनने की आदत
नहीं है हमारी, शब्द चाहे जैसे भी हों
खुलेआम बोलते हैं।
परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत है मेरी
उन्हीं के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी
Attitude तो बच्चे दिखाते हैं
हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं।
कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है
बहुत लोग हैं बाकी जिनका अभी हिसाब करना है।
2023 में शुरू करें अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस
2 line shayari life
हमारी अफवाह के धुँऐ वही से उठते_है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं !!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है…
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सिख
वरना अपनी औकात में रहना सीख
बहुत बुरा हु सब कहते है
शायद इसीलिए सब औकात में रहते है
मैं अगर टूट भी जाऊं तो आइना हूँ,
तुम मेरे बाद भी हर रोज़ संवरते रहना।
English 2 line Shayari
love at first side
its a special feeling.
your smiley smiley face
makes my days special.
i have few friends
but they are like bombs.
if someone cheat again and again,
then left it the person silently.
there is two side of life
either you live happily or live sadly.
2 line shayari in english
No matter what happend between us
but listen i am always yours.
don’t worry you are always
my first priority above everything.
True love never ends, Only with time, does it becomes silent.
Come live in my heart and pay no rent.
I may not be your first date, kiss, or love…
2 line romantic shayari in english
but I want to be your last everything.
To my special one, my eyes met many eyes,
but only got lost in yours.
I am in you and you in me, mutual in divine love.
2 Line Love Shayari in Hindi
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !
खूबसूरत दो लाइन शायरी
कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।
अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया !
Best Two Line Shayari
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !
सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है |
2 Line Romantic Shayari in Hindi
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
दो लाइन लव शायरी हिंदी
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।